Unjustly Detained and Harassed: Aamir Ahmed's Struggle for Justice and Dignity
‘’पुलिस ने बेवजह मुझे चौबीस घंटे से अधिक हिरासत में रखकर, मेरा
मानसिक और आर्थिक उत्पीडन किया’’
मेरा नाम अमीर अहमद है | मेरी
उम्र 31 वर्ष है| मेरे पिता मुस्तफा अहमद है| मैंने बी०ए तक की शिक्षा ली है|मै
विवाहित हूँ| मेरे तीन बच्चे है| मै लोगो के यहा से दूध खरीद कर उसे बेचता हूँ | इसी की आमदनी से मै अपना और अपने परिवार का
पालन पोषण करता हूँ | मै ग्राम-मुस्तफाबाद,थाना-चौबेपुर,जिला-वाराणसी का मूल
निवासी हूँ|
मुझे नही मालूम था कि आज
दुबारा मुझ पर इतनी बड़ी आफत आएगी| 16 मार्च 2022 की तारीख थी| रोज की तरह उस दिन
भी मै दूध देकर घर वापस आया था| उस वक्त सुबह के दस बजे थे| मेरे फोन पर चौबेपुर
थाने के एस०ओ साहब का फोन आया मैंने फोन उठाया तो एस०ओ साहब ने कहा थाने आओ कुछ
जरूरी काम है| एस०ओ साहब की बात सुनकर मै चौबेपुर थाने गया| एस०ओ साहब से पूछा
क्या बात है| इस पर एस० ओ साहब ने कहा तुम बेगुनाह हो तुनको फसाया गया है | मै नही
चाहता तुम्हे बेवजह सजा मिले|तुम पचास हजार रुपया दे दो|तो तुम्हारा नाम विवेचना
से हटा दिया जायेगा| तुम बरी हो जाओगे|
एस०ओ साहब की बात सुनकर मुझे
ख़ुशी हुई की इस झूठे मुकदमे से मुझे छुटकारा मिल जायेगा| मैंने घर वालो की मदद से
उसी वक्त एस० ओ साहब को पचास हजार रुपए दे दिए| उसके बाद एस० ओ साहब ने मुझे
विवेचना अधिकारी के पास सिधौरा चौकी पर भेज दिया| वहा से मुझे माननीय न्यायालय ले
जाया गया की तुम्हारा बयान होगा केस खत्म हो जायेगा| उस वक्त दिमाग में यही बाते
घूम रही थी की आज मै बाइज्जत बरी हो जाऊंगा| मन इसी बात से खुश था| मै जब माननीय
न्यायालय पहुचा तो जज साहब लोग होली मिलन समारोह मना रहे थे| वहा मेरा कोई बयान
दर्ज नही किया गया| वही से पता चला मुझ पर गैंगेस्टर लग गया है| मुझे चौकाघाट जेल
भेजने का आदेश हो गया|
यह सुनकर मेरे होश उड़ गये लगा| मेरा हाथ पैर कापने लगा| यह क्या हुआ|
पुलिस ने हमारे खिलाफ इतनी बड़ी साजिश कैसे की |मैने कौन सा अपराध किया है जो मुझ
पर गैंगेस्टर लग गया| पुलिस मुझे फिर से जेल ले गयी| पचास दिन तक बेगुनाह जेल में
रहा| घर वाले जब पैसा देते तो बैठकी कराता नही तो जेल की मजदूरी करता| एक एक पल
मेरे लिए बहुत भारी था| घर वालो की बहुत याद आती थी| मैंने कभी सोचा न था की मुझे
यह दिन भी देखना पड़ेगा| मै मेहनत कश इन्सान हूँ| मैने कभी गलत काम के बारे में
सोचा नही|आज मुझे किस बात की सजा मिल रही है|
पहले भी पुलिस ने मेरे साथ नाइंसाफी की है| पिछले साल की बात है| 16
सितम्बर 2021 की तारीख थी| सुबह के आठ बजे मै गाव के ही चन्दन सिंह पुत्र रथकिरन
के यहा दूध दुहाने के लिए गया था| वही पर श्रवण चौहान एक पडवा लेकर आया|बोला इसका गर्भाधान करवाना है| चन्दन
सिंह बोले इसे गाव में ले जाकर इसे गर्भधारण करवा दो| तभी रास्ते में ही गाव के
किशुन पाण्डेय के दरवाजे पर पडवा के मालिक ने श्रवण को पकड़कर पूछा चोरी पडवा
चुराकर कहा भाग रहे हो|वही पर उम लोगो ने 112 न० पुलिस को सुचना दी जिस पर मौके पर
दो पुलिस वाले आये| श्रवण चौहान को चौबेपुर थाने ले गये|
उस वक्त बहुत तेज बारिश हो
रही थी| मेरे अब्बा घर पर ही थे| उनके हाथ
में गलका निकला था उन्हें तेज बुखार था| थानेदार साहब ने उन्हें फोन कर बुलाया|
अब्बा के जाने की हालत नही थी| लेकिन पुलिस का बुलावा आने पर वह थाने गये| तो पुलिस ने उन्हें बिठा लिया जबकि
श्रवण ने कहा मै इन्हें नही जानता| इनकी कोई गलती नही है|मै चन्दन सिंह को जानता
हूँ| इसके बावजूद पुलिस ने मेरे अब्बा को नही छोड़ा| बहुत देर गुजर गया अब्बा नही
आये तो मै थाने गया| तो पुलिस ने मुझसे बीस हजार रुपया माँगा| मैंने अब्बा को
छुड़ाने के लिए थाने में पैसे दिए| पिता को तो छोड़ दिया गया| लेकिन थानेदार साहब ने
मुझे बैठा लिया| घर वालो से बोला हम इसे सुबह छोड़ देंगे|
रात भर मै टिन में बैठा रखा रहा | तकरीबन बारह
बजे रात तीन रोटी दाल और सब्जी मिली उसे खाया| रात भर नीद नही आयी बैठकर गुजारा|
सुबह हुआ इसी आस में था की अब घर जाऊंगा| लेकिन पुलिस ने मुझे नही छोड़ा| जब मै घर
नही गया तो घर और गाव के लोग थाने आने लगे| पुलिस ने कहा तुम्हारी पैरवी कुछ
ज्यादा आ रही है| अब तुम्हे जेल भेजना पड़ेगा| पुलिस की बात सुनकर मै अंदर ही अंदर
डरने लगा| उस दिन भी दिन बीत गया| पुलिस ने मुझे नही छोड़ा| तीसरे दिन तकरीबन दो
बजे मेरा नाम पूछकर मुझे लाकअप में बंद कर दिया| यह सब देखकर मेरी घबराहट तेज हो रही
थी| पुलिस ने मुझे क्यों बंद किया| तकरीबन साढ़े तीन बजे मेरा चालान कर दिया गया|
चालान करने से पहले पुलिस आपस में बात करती यह
बेगुनाह है इसे जेल भेजना ठीक नही है | लेकिन अपने प्रमोशन और मेडल के लिए पुलिस
ने मुझे जेल भेज दिया| मै उन्नीस दिन तक जेल में रहा| मुझे इस बात का बेहद अफ़सोस
है कि पुलिस ने चन्दन सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की| मुस्लिम होने की वजह से
मुझे फसा दिया| मै जब जेल से रिहा हुआ| तो मैंने प्रार्थना पत्र आयोग और अधिकारियो
के यहा भेजकर मदद की गुहार लगायी| सी०ओ साहब के यहा बयान भी हुआ| लेकिन उसके
बावजूद मुझ पर गैंगेस्टर लगा दिया| मै गरीब आदमी मजदूरी करूं या कोर्ट कचहरी के
चक्कर लगाऊ| अभी भी यह पता चल रहा है की यह लोग मुझे वापस फसाने की कोशिश कर रहे
है|
यह सब सुन रहा हूँ तो बहुत
घबराहट हो रही है| कही आने जाने में डर लग रहा है| काम धाम सब प्रभावित हुआ है|
रात में नीद नही आती| हर वक्त पुलिस का भय बना हुआ है| भविष्य की फ़िक्र लगी हुई
है|पुलिस मेरे साथ कुछ भी गलत कर मुझे फसा सकती है|
मै चाहता हूँ कि पुलिस ने
बेवजह मुझे चौबीस घंटे से अधिक हिरासत में रखकर मेरा मानसिक और आर्थिक उत्पीडन कर
मुझ पर गैंगेस्टर लगाया है| उसकी उच्चस्तरीय जाँच की जाय| जिससे मुझ बेगुनाह के
साथ न्याय हो और मै अपने परिवार सहित सुरक्षित जीवन बीता संकू|
"The police unjustly kept me in custody for more than 24 hours, causing mental and economic harassment."
My name is Aamir Ahmed, aged 31 years, son of Mustafa Ahmed. I have completed a B.A. degree and am married with three children. I earn my livelihood by buying and selling milk, which sustains my family. I am a resident of Mustafabad village, under Choubepur Police Station, Varanasi District.
On March 16, 2022, as usual, I returned home after delivering milk. At 10 a.m., I received a call from the Station Officer (SO) of Choubepur Police Station asking me to visit the station for an urgent matter. When I arrived, the SO informed me that I was innocent but had been falsely implicated in a case. He demanded ₹50,000 to remove my name from the investigation, promising I would be acquitted.
Believing this would free me from the fabricated case, I arranged the money with the help of my family and handed it over. The SO then sent me to Sidhaura Outpost to meet the investigating officer, who later took me to the court, where I expected to give my statement and be released. However, the judge was unavailable due to a Holi celebration. Instead, I learned that I had been charged under the Gangster Act and ordered to Chaukaghat Jail.
I was shocked and terrified. Despite my innocence, I spent 50 days in jail. My family paid for "meetings" when possible; otherwise, I was forced into jail labor. The experience was deeply distressing.
I was held overnight in harsh conditions and fed minimally. Despite promises of release, I was kept in custody for three days, during which police debated my innocence but prioritized promotions and medals over justice. Eventually, they filed charges against me and sent me to jail for 19 days.
I later sought help through petitions and statements, but the authorities charged me under the Gangster Act again, citing my Muslim identity as a reason. I live in constant fear of being framed or harmed again, which has disrupted my work and mental health.
Analysis: SDGs and UN Human Rights Standards
SDG 16: Peace, Justice, and Strong Institutions
- Aamir’s case underscores systemic corruption and misuse of authority within law enforcement, violating the principle of justice and trust in public institutions.
- His story reflects the need for impartial investigations, accountability, and the prohibition of arbitrary detention.
SDG 1: No Poverty
- The economic strain caused by bribery demands, false imprisonment, and legal battles exacerbates Aamir’s financial hardship, undermining efforts to escape poverty.
SDG 10: Reduced Inequalities
- The narrative highlights religious discrimination, showcasing the marginalization of Muslims in India. This violates principles of equality and non-discrimination.
SDG 3: Good Health and Well-being
- Aamir’s mental health has been severely affected by fear, harassment, and prolonged detention, demonstrating the need for mental health support for victims of systemic abuse.
Violations of UN Human Rights Standards
Universal Declaration of Human Rights (UDHR)
- Article 3: Right to life, liberty, and security of person.
- Article 9: No one shall be subjected to arbitrary arrest, detention, or exile.
International Covenant on Civil and Political Rights (ICCPR)
- Article 9: Protection from arbitrary detention and the right to challenge unlawful arrest.
- Article 14: Right to a fair trial and legal protection.
UN Guidelines for Effective Prevention and Investigation of Extra-legal, Arbitrary, and Summary Executions
- Aamir’s detention and charges appear influenced by bias, with no thorough or fair investigation.
Recommendations
Accountability and Reform in Policing:
- Establish independent oversight mechanisms for police misconduct.
Legal and Financial Aid:
- Provide free legal assistance and compensation for victims of wrongful detention.
Anti-discrimination Measures:
- Strengthen enforcement of laws preventing religious and social discrimination.
Mental Health Support:
- Offer trauma counseling to victims and their families.
Judicial Reforms:
- Implement fast-track courts for cases involving misuse of power by authorities.
Aamir Ahmed’s case is a stark reminder of the urgent need to align institutional practices with SDG 16 and uphold UN human rights standards.
Comments
Post a Comment