For a Few Rupees, My Husband Was Framed in a False Case and Killed in Jail
The illustration representing Shahiba Bano's story, capturing her emotional journey, resilience, and the context of injustice
For a Few Rupees, My Husband Was Framed in a False Case and Killed in Jail
My name is Shahiba Bano, aged 38, wife of the late Ibrahim, a resident of Banaura village, Post Tarawa, District Sonbhadra.
I had a small, happy family with my husband, three daughters, and a son. My husband and I worked hard and saved some money to improve our lives. Together, we decided to use our savings, along with a loan from my sister and villagers, to buy an auto-rickshaw. This vehicle was a source of hope for a brighter future.
But tragedy struck on February 7, 2021. While my husband was transporting passengers from Robertsganj to Dalla, the police seized his auto for forced labor. I learned of this through my brother-in-law, Qutubuddin, who called to inform me. I went to Chopan police station to inquire, but the officer demanded ₹10,000 for my husband's release. Despite my pleas of being poor, the officer ignored me.
After paying ₹1,500 and the ₹500 my husband had in his pocket, I still didn’t know why he was detained. The officer threatened to kill him if the full amount wasn’t paid. I spent a sleepless night worrying about my husband and fielding my children’s questions about when their father would return.
Two days later, on February 12, I received the devastating news that my husband had allegedly hanged himself in jail. My world shattered. Upon seeing his body, it was clear he had been brutally beaten, with marks on his back, neck, and legs.
Despite my attempts to seek justice, I faced silence and indifference from authorities. My husband’s life was taken, leaving me struggling to support my children. Now, I drive the same auto to make ends meet.
I demand justice for my husband’s wrongful death. Those responsible for this atrocity should face legal action, and I urge authorities to ensure no other family suffers like mine.
चंद रुपयों के लिए मेरे पति पर फर्जी मुकदमा में फसाकर जेल में हत्या कर दिया गयामै साहिबा बानो उम्र- 38 वर्ष, मेरे पति का नाम मरहूम
इब्राहीम ग्राम- बनौरा, पोस्ट- तरावा, जिला- सोनभद्र की रहने वाली हूँ|
मेरे छोटा
सा परिवार था जिसमे की मै और पति मेरी तीन बेटी एक बेटा साथ रहते थे| मेरा परिवार खुशहाल था| हम दोनों पति
पत्नी ने मेहनत मजदूरी कर के किसी तरह चंद रूपये अपने जीवन की खुशियों के लिए जमा
किये थे| उन पैसे से हमारे
पति और हम दोनों ने आपसी सहमती से कुछ पैसे घर के और कुछ मै अपने बहन से ली थी और
कुछ पैसे गाँव से लेकर हमने अपने घर खुशियों की सवारी के लिए एक ऑटो टेम्पू खरीद
कर लाये थे| जिससे हमने जीवन के
कई बड़े सपने देखे थे| पर क्या पता था की यही टेम्पू मेरे पति के जीवन का काल बन
जाएगा|
7 फरवरी,2021
ही वह मनहूस दिन था| जब मेरे पति रोबर्ट्सगंज से टेम्पू में सवारी लेकर डाला के
लिए जा रहे थे की तभी उनकी गाडी को पुलिस बेगारी के लिए पकड़ लिया| इसकी जानकारी
हमें तब हुई जब मेरे बहनोई कुतुबुदीन ने फोन पर बताया की गाडी पुलिस पकड़ ली है| जिसके बाद हमें पता चला तो मै खुद चोपन थाना
चली गयी| यह पता करने के लिए की मेरे पति को गाडी के साथ क्यों पकड़ा गया है? दरोगा मेरी बातो को
अनसुना करते हुए तरह –तरह की बात करने लगे| जिसके बाद दरोगा साहब ने बोले की 10,000
रुपया लेकर आओ तब तुम्हारे पति को छोड़ेंगे| हम बोले साहब गरीब है| इतना पैसा कहा
से ला पायेंगे| मै तुरत हाथ जोड़ने लगी| परन्तु थाना प्रभारी ने मेरी एक नहीं सुनी
फिर हम सोचे गाडी छुड़ाना भी जरुरी है| जिसके लिए हम थाना को 1500/- रूपये दिये और
मेरे पति के जेब में 500 था| थाना प्रभारी जेब का पैसा भी रख लिये| हम दरोगा से बार
बार बोल रहे थे की सर मेरे पति का जुर्म बता दीजिये| वह क्या गलती किये है| लेकिन
दरोगा साहब कुछ भी नहीं बोल रहे थे| बस दरोगा साहब इतना बोले की 10,000 नहीं दोगी
तो तुम्हारे पति को जान मार देंगे| हमें उस समय लगा की यह ऐसा क्यों बोल रहे है| मै उनसे
पूछी की आप कैसे मेरे पति को जान मार दीजियेगा| कोई बड़ा अपराधी है क्या, तो वो बोले की तुम लोग मुसलमान हो, और कुछ भी करते हो, जिसके बाद थाना में
बहुत बहस हो गया, फिर इतना
सुनकर वकील को बुलाई परन्तु दरोगा ने वकील का भी कुछ नहीं सुना| जिसके बाद
मै घर चली आयी और मेरे पति को थाना में ही रखा| हमें बार
बार उनकी चिंता सता रही थी| पूरी रात मै अपने
पति के बारे में ही सोचती रही और बच्चो के सवाल की अब्बू कब आयंगे| बच्चो का सवाल
सुनकर जवाब नही दे पाती किसी तरह बच्चो को टाल मटोल करके सुला दिए|
मेरी आँखों से
नींद गायब हो गयी थी| हमें लग रहा था कब
सुबह हो और मै जाकर उन्हें देख पाती| जीवन में कभी थाना
और पुलिस से वास्ता नहीं हुआ था| यह सब कुछ
पहली बार हो रहा था| जो मेरे लिए बहुत
कठिन था फिर भी मै हिम्मत करके पति को छुड़ाने के लिए कर रही थी| सुबह हम वकील को
लेकर थाने गये| परन्तु पुलिस कुछ भी नहीं सुना और और मेरे पति को कचहरी से जेल भेज
दिये| यह सब सोच-सोच
कर मै काफी परेशान हो रही थी| मेरे वकील कह रहे थे की कुछ दिन में छुड़ा देंगे| बस यही एक उम्मीद
था| जो हमें थोडा हिम्मत मिल रहा था| जिसके बाद शाम को
मै वापस घर आ गयी
फिर
वही आलम था| बच्चे अब्बू के बारे में बार–बार पूछते है| मै उन्हें फिर वही बताती गाँव वालो के भी
हजारो सवाल थे कैसे क्या हुआ? यह सब सोच कर मै
खुद चिंता में थी| हमें कुछ समझ नहीं
आ रहा था| इस तरह दो दिन
गुजरे ही थे की 12 फरवरी को फोन आया की मेरे पति ने जेल में फ़ासी लगाकर आत्महत्या
कर लिया| इस खबर ने मेरे सर
से आसमान और पैर से जमीन खिसक लिया| मैंने खुदा
से पूछा या अल्लाह यह क्या हो गया| मेरे आँखों के
सामने अँधेरा छा गया| हमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था| मै रोने चिल्लाने लगी| यह सब देख
बच्चे भी रोने लगे| मै बिलकुल बेकाबू हो गयी| मेरा हौसला और
हिम्मत पूरी तरह टूट गया| मेरे जीवन पर बहुत
बड़ा कहर ढाया गया| उस पुलिस वाले पर हमें गुस्सा भी आ रहा था| मै भागी-भागी
जिला-अस्पताल गयी|
जहा
पर पुलिस वालो पर मै खूब चिल्लायी| मै पूछी की हम जिन्दा दिये थे| आप लोगों ने
मेरे पति को मार दिया| आखिर क्या गलती किये थे| मेरा पति जिसे आप मार दिये| मै रो रही थी और
गुस्से से चिल्ला भी रही थी| हमने उनके द्वारा दिये गये किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर
नहीं किया| मेरे
परिवार वाले भी आ गये| मेरी अम्मी और अन्य परिजन भी थे| मै अपने
शौहर को उस हाल में देख कर बेहोश हो रही थी| पोस्टमार्टम कराने के लिए हॉस्पिटल में 11 फरवरी के शाम को ही
पुलिस मेरे शौहर को ले आया था| उसी दिन पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मेरे पति के डेड बाड़ी और
मुझे बेहोशी हालत में लाकर घर छोड़ दिए|
जब बाड़ी को नहलाने के लिए लोगो ने खोला तो
पता चला की मेरे पति की जेल में बेरहमी से पिटाई किया गया है| उनके पुरे शरीर में जगह - जगह मार के निशान थे| जो की कहि काला
कहि लाल हो गया था| मेरे पति को कमर गर्दन और पैर में पिटाई का निशान पड़ा हुआ था| दिखने से लग रहा था की मानो बन्दुक की बाट
से मारा गया हो| गाँव वालो ने और
सभी ने मार के बारे में पुलिस को बोला पर पुलिस कुछ नहीं बोली और तब तक पुलिस मेरे
घर के पास से नहीं गई जब तक मेरे सौहर को मिट्टी नहीं पड़ गया| तब तक पुलिस डेड
बाड़ी को छोडकर हटी नही| हमें पूरा दुनिया जंगल लग रहा था| सब कुछ बेकार किसी काम का
प्रतीत नहीं हो रहा था| सब लोग हमें हिम्मत दे रहे थे पर मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा
था| कुछ वक्त बीतने के बाद हमें लगा की हमें पता
करना चाहिए की मेरे पति की मौत कैसे हुई और इसके लिए मै हॉस्पिटल गई जहा पर डाक्टर
से बात किये तो डाक्टर बताया की आपके पति की मौत अस्पताल में नहीं हुआ उधर से ही
मृत लाया गया था|
मेरा
वकील भी मेरे लिए कुछ नहीं कर पाया| इस तरह मै पूरी तरह
से टूट गई घर में दाना दाना के लिए महोताज़ हो गयी| जिसके बाद मै हिम्मत करके किसी
तरह ऑटो चलवा रही हूँ| ताकि घर का खर्च चला सकू कही से कोई सहारा नहीं है|
मै चाहती हूँ की जिस तरह
मेरे पति को फर्जी तरीके से पुलिस द्वारा लेजाकर जेल में बड़ी बेरहमी से मार दिया
गया| उसी तरह उनके साथ भी कानूनी कार्यवाही हो| जिसे मुझे तसल्ली मिले की मेरे पति
के अपराधी को सजा मिली|आपको यह सब बताकर फिर एक उम्मीद जगी की हमें
इन्साफ मिलेगा|
The story of Shaheeba Bano provides a stark reflection of systemic injustices, intersecting deeply with Sustainable Development Goals (SDGs) in the Indian context. Here's an analysis:
Key Issues Highlighted
Abuse of Authority and Corruption (SDG 16: Peace, Justice, and Strong Institutions):
- Shaheeba's husband was framed, detained, and reportedly killed due to the corrupt practices of law enforcement. This undermines public trust in institutions meant to uphold justice.
Poverty and Vulnerability (SDG 1: No Poverty and SDG 10: Reduced Inequalities):
- Shaheeba's family's financial struggle, exacerbated by her husband’s wrongful death, highlights how marginalized communities often lack resources to challenge systemic oppression.
Gender Inequality and Economic Hardship (SDG 5: Gender Equality and SDG 8: Decent Work and Economic Growth):
- Left as the sole provider, Shaheeba drives an auto-rickshaw to sustain her family, a rare and challenging role for a woman in rural India, pointing to the double burden of economic and social challenges.
Health and Well-being (SDG 3: Good Health and Well-being):
- The psychological trauma, combined with limited access to health and legal services, showcases the compounded suffering faced by victims of institutional violence.
Accountability and Transparency (SDG 16):
- The lack of legal recourse and accountability mechanisms for state-led atrocities reveals systemic weaknesses in ensuring justice and protecting human rights.
Indian Context
Caste and Religion-Based Discrimination:
- The narrative underscores communal bias, where Shaheeba’s identity as a Muslim woman potentially influenced the disproportionate targeting of her family.
Rural Marginalization:
- The incident occurring in Sonbhadra, a backward district, highlights the urban-rural divide in justice delivery, with rural areas often grappling with weak institutional frameworks.
Police Accountability:
- Police brutality and custodial deaths are ongoing challenges in India. The absence of timely and impartial inquiries into such incidents often perpetuates cycles of violence and impunity.
Social Safety Nets:
- The lack of robust support systems for families like Shaheeba's reflects a gap in India's social welfare programs.
Suffering and Structural Challenges
Economic Collapse: The family’s economic aspirations, symbolized by the auto-rickshaw, were destroyed, pushing them deeper into poverty.
Psychological and Social Trauma:
- The children’s loss of a father and Shaheeba’s societal struggle highlight the generational impact of institutional violence.
Lack of Legal Support:
- Despite engaging a lawyer, the lack of effective redress demonstrates barriers in accessing justice for economically disadvantaged individuals.
Pathways to Address These Issues
Strengthening Institutions:
- Implement police reform with a focus on accountability, sensitivity training, and oversight by independent bodies.
Legal Aid and Support for Victims:
- Enhance access to free legal aid and establish victim support programs for marginalized communities.
Social and Economic Upliftment:
- Empower rural and marginalized families through targeted welfare schemes, skill-building, and access to sustainable livelihoods.
Awareness and Advocacy:
- Increase awareness about human rights, foster community-based watchdogs, and strengthen civil society organizations.
Eradication of Custodial Violence:
- Implement stringent measures to investigate and punish custodial deaths under fast-track courts to deter future violations.
Shaheeba Bano’s case illustrates the urgent need for reforms to achieve SDG 16 while intersecting with broader goals of equality, health, and poverty eradication. It reminds us of the moral and systemic imperative to uphold human dignity and justice.
Comments
Post a Comment